Site icon रोजाना 24

छात्र संगठनों ने शिमला व भरमौर में पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

रोजाना24,शिमला,चम्बा : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों को विश्वविद्यालय के पिंक पैटल चौक पर  श्रद्धांजलि अर्पित की गई.संगठन के इकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने कहा कि आज पुलवामा हमले की पहली बरसी है.आज ही के दिन एक वर्ष पुर्व पुलवामा में दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी  हमला हुआ जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हुए.विद्यार्थी परिषद केंद्र सरकार से मांग करती है की पुलवामा हमले की जांच शीघ्र की जाए ।किस तरह 300 किलो गरम rdx सेना की बस तक पहूंचा इसकी जांच होनी चाहिये.शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विद्यार्थी परिषद द्वारा बलिदान सभा आयोजित की गई.

आज एसएफआई इकाई भरमौर द्वारा भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली  गई.इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष ऋतु शर्मा ने बताया की सरकार ने पुलवामा के इन जवानों को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है. इसी दौरान इकाई सचिव बबलू ने बताया की सरकार द्वारा उनको मुआवजे और अर्धसैनिक बल को पेंशन की सुविधा भी नहीं दी गई है. एसएफआई यह मांग करती है कि उन जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए.

इस अवसर पर एनएसयूआई इकाई भरमौर व कर्मचारी संघ भरमौर ने भी पुलवामा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Exit mobile version