Site icon रोजाना 24

पर्यटक गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए करें आवेदन.

रोजाना24,चम्बा : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू में पर्यटक गाइड का निशुल्क 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा।  प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति वर्ग के युवक और युवतियों के लिए है।  

जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 से लेकर 15 फरवरी तक अपने आवेदन जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय के अलावा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के कार्यालय में भी जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।  

उन्होंने कहा कि आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता के अलावा राशन कार्ड,  आधार कार्ड,  अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार के छ्ह फोटो लाने आवश्यक होंगे। प्रशिक्षण के दौरान ठहरने और खाने-पीने की भी निशुल्क व्यवस्था रहेगी।

Exit mobile version