रोजाना24,चम्बा : डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत भलेई में 20वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी को भलेई में होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर करेंगे। जनमंच कार्यक्रम में ब्रन्गाल, भनाड, कन्गेड़, नडल, ओहरा, सिमणी, वांगल और भलेई पंचायतों को शामिल किया गया है।
जनमंच कार्यक्रम के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य राजस्व प्रमाण पत्र और सेवाएं मुहैया की जाएंगी ।
इसके अलावा उन्हें विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों के माध्यम से भी उपयोगी जानकारी मिलेगी। दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोर्ड की सुविधा के अलावा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभागों द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे ।
लोग इस दौरान अपना आधार पंजीकरण भी करवा सकते हैं। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का समाधान करेंगे।
जनमंच स्थल पर विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे।