Site icon रोजाना 24

महाशिवरात्रि पर्व पर होगा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन !

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : 21 फरवरी को होने वाला महाशिवरात्रि पर्व पर देश भर में धूमधाम से मनाया जाने वाला है.पंजाब के जिला पठानकोट में भी इस अवसर पर भगवान शिव से जुड़े व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाने की तैयारियां हो रही हैं. शिवातम वैदिक सेवा संस्थान पठानकोट की ओर से महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है.शिवातम चैतन्य सरस्वती महाराज अध्यक्ष पीठाधीश्वर के नेतृत्व में 21 फरवरी को शिवानंद योगाश्रम लमीनी पठानकोट में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

पीठाधीश्वर ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर  21 फरवरी को सुबह  9 बजे से  12 बजे तक हवन होगा इसके पश्चात सारा दिन पूजा पहर के हिसाब से की जाएगी 22 फरवरी को सुबह  10 बजे सत्संग शुरू होगा जो  दोपहर  1 बजे तक चलेगा.

जिसके बाद भंडारा शुरु होगा. जिसमें सभी  शहरवासियों को इस महोत्सव में भाग लेने का न्योता दिया है.

Exit mobile version