रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) : पठानकोट जिला में सड़कों की हालत दिन व दिन बिगड़ती जा रही है.जिस कारण विकास की रफ्तार भी मंद पड़ रही है.पठानकोट को पूर्ण रूप मे जिला बने हुए कई वर्ष बीत गए हैं फिर भी विकास की गति तेजी नहीं पकड़ पा रही है क्योंकि इसे गति देने वाली सड़कों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है.प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ साथ लोनिवि के अंतर्गत आने वाली सड़कों की दशा सन्तोष जनक नहीं है.
सडकें जो सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है उनकी स्थिति और भी खराब हैं जिनमें ममून कैंट का माधोपुर डिफेंस रोड लगभग पूरी तरह से दयनीय स्थिति में है, इसी तरह कैंट से लेकर दुनेरा हिमाचल की और जाने वाली सड़क हालत भी खराब है.
हरियाल ग्रामीण क्षेत्र की सडकें और सुजानपुर लिन्क रोड़ भी खस्ता हालत में हैं।इससे यहां से गुजरने वाले मरीजों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बहुत परेशानी होती है.
सड़कों में गंदे पानी से भरे बड़े बड़े गड्ढों के बीच से गुजरते वाहन पैदल चलने वाले लोगों पर कीचड़ उछालते हुए निकल जाते हैं.यहां टूटी-फूटी सडकों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, परन्तु प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. प्रशासन से इस बारे में बातचीत की जाए तो फंड की उपलब्धता पर कार्य करने का हवाला दिया जाता है लेकिन सड़क निर्माण से जुड़े विभाग व प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली से आम जनता परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र नें सड़कों की दशा सुधारने पर जल्द कार्य किया जाए.