रोजाना24,चम्बा : गत दिनों गरोला में विद्युत परियोजना की नियुक्ति के दौरान हुए लड़ाई झगड़े में घायल होशियार सिंह को कानूनी सहायता दिलवाने के लिए शिवभूमि सेवादल संगठन भी आगे आ गया है.संगठन ने उपमंडलाधिकारी भरमौर को इस संदर्भ में पत्र सौंपा है.संगठन के उप प्रधान बाली राम ने कहा कि होशियार सिंह शिवभूमि सेवादल के सदस्य हैं,उनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ उसके लिए न्याय दिलाने के लिए संगठन एक जुट है.उन्होंने कहा कि सराड़ा राम ने अपने बचाव के लिए अपनी पत्नी से जो झूठा ब्यान दिलवाया है उससे उसने अपनी धर्मपत्नी को भी समाज में अपमानित किया है। जिसकी हम निंदा करते हैं.यह घोषणा आज दिनांक 9 फरवरी 2020 को शिव भूमि सेवा दल कमेटी की बैठक में की गई.
इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारी ने विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । शिव भूमि सेवा दल ने गौसदन संचालन और जल्द से जल्द हर पंचायत में पालतू मवेशियों को टैग लगवाने की मांग प्रशासन से की गई.ताकि क्षेत्र में गौ वंश को कोई बेसहारा न छोड़ सके. पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे जलविद्युत परियोजना के कार्यों में प्रभावित पंचायतों के लोगों को प्राथमिकता दिलवाने के लिए तथा प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों के साथ उनकी पंचायत में मिलकर मीटिंग करने के लिए आगामी बैठकों का समय निर्धारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमेटी उप प्रधान बाली राम ने कहा कि हर वर्ष कि भांति शिवरात्रि के मुख्य पर्व पर शिव भूमि सेवा दल द्वारा दिये जाने वाला वार्षिक नुआला जो कि 20 फरवरी को होगा उसकी व्यवस्था के बारे में तथा उसके लिए व्यापक व्यवस्था की जाएगी.