कुल्लू में चिट्टा सप्लाई मामले में फिर एक विदेशी नागरिक हुआ गिरफ्तार.

रोजाना24,कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन व दिन अपने पैर पसारता जा रहा है.कुछ वर्ष पूर्व प्रदेश में हर रोज अवैध शराब की खबरें ही पढ़ने व देखने को मिलती थीं लेकिन अब नशे का अवैध कारोबार शराब से हटकर चरस व हैरोइन (चिटटा) की ओर बढ़ रहा है.

प्रदेश के युवाओं को चिट्टे के जहरीले चंगुल में फंसाने वाले यह अपराधी केवल अपने देश व प्रदेश के ही नहीं बल्कि इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.कुल्लू जिला में केवल दो माह में चिट्टे की सप्लाई करने के आरोप में 10 विदेशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.गत दिवस भी कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा एक और नाइजीरियन चिट्टा सप्लायर को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है।

कुल्लू पुलिस के अनुसार पिछले दो महीनों के अंदर 10 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स की सप्लाई के लिए गिरफ्तार किया गया है। कुल्लू पुलिस ने सभी लोगों से अपील है कि ड्रग्स के खात्मे के लिए कोई भी गुप्त सूचना ड्रग फ्री हिमाचल ऐप या 8219681600 पर दें।