रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला में दो व्यक्तियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है.जिसमें गरोला निवसी होशियार सिंह पुत्र जनक राज को गम्भीर चोटें आई हैं.होशियार सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस थाना भरमौर में दर्ज करवाई है.घटना में घायल हुए होशियर सिंह ने कहा कि गत 5 फरवरी को गरोला में कुठेड़ जलविद्युत परियोजना का निर्माण करवा रही कम्पनी की नियुक्ति सूचि में उसका नाम भी था.जिस कारण वह कम्पनी में ज्वाइनिंग देने गया था.उस स्थान पर अन्य बहुत से लोग भी कम्पनी में ज्वाइनिंग करने के लिए पहुंचे थे.होशियार सिंह ने कहा कि वह लोगों के बीच खड़ा था इसी दौरान सराड़ा राम पुत्र मुंशी राम निवासी गांव बासंदा ने उस पर पीछे से हमला कर दिया जिसे उसके कान का पर्दा फट गया है व अन्दरूनी चोटें भी आई हैं.
पुलिस ने घायल शिकायत कर्ता का मैडिकल डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य संस्थान टांडा में करवाया है.पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने कहा कि उक्त मामले में होशियार सिंह के कान से खून निकल रहा था जिस कारण उसे ईएनटी विभाग में ले जाना पड़ा.उन्होंने कहा कि मैडिकल रिपोर्ट में चोट की गम्भीरता के अनुसार मामला दर्ज होगा.
उधर इस बारे में आरोपित सराडा़ राम ने कहा कि होशियार सिंह ने मेरे घर में आकर मुझ पर हमला किया व मेरी पत्नी से भी दुर्व्यवहार किया.उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस थाना भर में शिकायत की है.
गौरतलब है कि भारी भीड़ के बीच हुए इस झगड़े की असली वजह पर दोनों पक्ष कुछ भी कहने को राजी नहीं.होशियार सिंह बताते हैं कि सराड़ा राम से उनका दूर दूर तक का कोई सम्बन्ध नहीं है व न ही कोई पुराना लेनदेन है बावजूद इसके व उसे पहले भी धमकियां दे चुका है.वहीं सराड़ा राम का कहना है कि वह बिना वजह ही उस पर हमला करने घर पर पहुंच गया.
घटना के कारणों की छानबीन अब पुलिस तफतीश के बाद ही होगी.