Site icon रोजाना 24

वर्षा से प्रभावित खेतों का कृषि विभाग ने किया मुआयना

रोजाना24, पठानकोट (समीर गुप्ता) : कृषि  विकास विभाग ने आज जिला पठानकोट में बेमौसमी बरसात से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण पठानकोट जिला में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए खेतीबाड़ी और किसान भलाई विभाग की टीम द्वारा जिले के गांव गिदडपुर, गुरदासपुर,भाईया, और भरियाल,लाहडी का दौरा किया ।

इस दौरान किसान कश्मीर सिंह ने बताया कि उसने सात एकड़ भूमि में गेंहू की बीजाई  की थी लेकिन बेमौसमी बरसात के कारण गेहुं के पौधे का फैलाव कम हुआ है । इसी तरह किसान खुशीदार ने बताया कि उसकी फसल के साथ भी ऐसा ही हुआ है.जिसका सीधा सीधा असर फसल की पैदावार पर पडे़गा ।

इस मौके पर ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर पठानकोट डॉ अमरीक सिंह ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट आगामी कार्यवाही के लिए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट को और विभाग को भेजी जाएगी.जिसके बाद सरकार प्रशासन व विभाग अपने अपने स्तर पर जांच कर किसानों की मदद करेंगे.उन्होंने कहा कि विभाग और राज्य सरकार इसके लिए वचनबद्ध है ।

Exit mobile version