Site icon रोजाना 24

राजस्व विभाग अंशकालिक कार्यकर्ताओं को एक वर्ष से नहीं मिला मानदेय.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विभिन्न पटवार वृतों मे तैनात पार्ट टाईम वर्कर पिछले ग्यारह माह से बिन मानदेय सेवाएं दे रहे हैं.जिस कारण इनके समक्ष परिवार के भरण पोषण की समस्या आ गई है.

भरमौर तहसील के अंशकालिक कार्यकर्ताओं ने आज इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी को ज्ञापनसौंप कर बकाया तेरह माह का मान देय एकमुश्त दिलाने की मांग की है.अंशकालिक कार्यकर्ताओं पवन कुमार,कमल कुमार ,रोनित,महेश्वर शर्मा,दीपक कुमार,ज्योति,पिंकू राम,शिव कुमार आदि ने कहा कि पिछले तेरह माह से उन्हें मान देय न मिलने के कारण आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि उन्हें सारा दिन कार्यालयों में काम करना पड़ता है जिस कारण हम परिवार के भरण पोषण के लिए कोई और कार्य भी नहीं कर पाते.उन्होंने प्रशासन के माध्यम से सरकार से मांग की कि उन्हें जल्द मानदेय जारी किया जाए.

उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि उक्त पार्ट टाईम वर्करों को बजट में निर्धारण के अनुसार मानदेय दिया जाता है.बजट मिलते ही कार्यकर्ताओं को मानदेय जारी कर दिया जाएगा.

Exit mobile version