Site icon रोजाना 24

भरमौर खड़ामुख सड़क : शाम तक छोटे वाहनों के लिए हो सकती है बहाल – एनएच.

रोजाना24,चम्बा : 31 जनवरी दोपहर 2 बजे से भूस्खलन के कारण लाहल नामक स्थान पर  बह गए खड़ामुख भरमौर सड़क मार्ग पर अभी यातायात शुरू नहीं हो पाया है.

भारी मात्रा में हुए भूस्खलन में सड़क का बड़ा हिस्सा पूरी तरह बह गया है जिस कारण इस स्थान पर पैदल पार करना जोखिम भरा है.एनएच प्रबंधन ने देर शाम तक सड़क को पैदल यात्रियों के योग्य बनाने का प्रयास किया लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाए हैं.

प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता जगदीश चंद ने कहा कि सुबह बस रूटों के समय पैदल यात्रियों इस क्षतिग्रस्त स्थान से पार करवाया गया है.जिसके बाद सड़क के इस हिस्से के निर्माण के लिए पहाड़ी को काटना का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि ब्लास्टिंग के कारण कुछ समय के लिए पैदल यात्रियों को भी रोका जाएगा.जिसके बाद पैदल यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि आज शाम तक छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग बहाल किया जा सके.

सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आज सुबह भरमौर से जिला मुख्यालय व कांगड़ा की ओर जाने वाले यात्री टैक्सियों के माध्यम से बाधित स्थल तक पहुंचे.जहां से वे बस लेने के लिए पैद. खड़ामुख तक पहुंचे.

Exit mobile version