रोजाना24,चम्बा : शीतकालीन अवकाश काटने के बाद प्राथमिक स्कूल उरैई में जब बच्चे पढ़ने पहुंचेंगे तो उन्हें कक्षा लगाने की जगह नहीं मिलेगी क्योंकि स्कूल भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है.कक्षाएं शुरू करने से पूर्व स्कूल भवन की मुरम्मत किए जाने की आवश्यकता है.
शिक्षा विभाग की लापरवाही का आलम यह है करीब डेढ माह पूर्व टूटे इस स्कूल भवन की खबर किसी अधिकारी तक नहीं है.रोजाना24 ने जब इस बारे में खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी देश राज से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल भवन टूटने की किसी ने जानकारी नहीं दी.स्कूल में छुट्टियां होने के कारण विभाग को इस बारे में कोई पता नहीं है.उन्होंने कहा कि वे इस बारे जानकारी प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएंगे.स्कूल भवन को और कितना नुक्सान हुआ है ? इसकी आकलन किया जाना भी शेष है.
गौरतलब है कि उरैई गांव के पास ही स्थित इस स्कूल के प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने भी स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना नहीं दी.जबकि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का भी यह कर्तव्य था कि वह पंचायत में होने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा की सूचना सम्बंधित विभाग व प्रशासन को देते ताकि समय रहते कोई उचित कदम उठाया जा सके.
छुट्टियों में अपने गांव उरैई पहुंचे महाविद्यालय शाहपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहे एवं एनएसयूआई प्रतिनिधि आशीष ठाकुर 12 दिसम्बर रात्री को हुए हिमपात ते कारण स्कूल भवन का एक हिस्सा टूट गया है.उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि स्कूल भवन छुट्टियों के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ अन्यथा स्कूल समय में यह बड़ी दुर्घटना साबित हो सकती थी.उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के पास सूख चुका पेड़ भी हादसे को न्योता दे रहा है.अगर इस पेड़ को समय रहते नहीं हटाया गया तो यह स्कूल भवन व राह चलते लोगों पर गिर सकता है.
अब देखना यह है कि सूचना मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग स्कूल भवन की मुरम्मत कार्य छुट्टियों में निपटा लेता है या बच्चों की कक्षाओं के साथ ही कार्य शुरू किया जाता है.