Site icon रोजाना 24

एक फरवरी से लैंडलाईन व ब्रॉडबैंड सेवा देने वाले कर्मियों के बदल जाएंगे चेहरे.

रोजाना24,चम्बा : देश भर में 31जनवरी 2020 से बीएसएनएल करीब 70 हजार कर्मचारी अधिकरियों को वीआरएस के तहत सेवानिवृत किया जा रहा है.चम्बा जिला की विभिन्न टेलीफोन एक्सचेंजों में तैनात करीब बीस कर्मचारियों के साथ अधिशाषी अभियंता रजिन्दर जसरोटिया भी कल इस योजना के तहत ही सेवा निवृत हो रहे हैं.अधिशाषी अभियंता ने कहा कि जिला में बीएसएनएल का कार्य पूर्ववत जारी रहेगा जिसके लिए कम्पनी ने कर्मचारी तैनात कर दिये हैं.

कम्पनी की भरमौर स्थित एक्सचेंज में तैनात कृष्ण सिंह राणा व उधो राम शर्मा भी कल से सेवानिवृत हो रहे हैं.कृष्ण सिंह राणा कार्यालय के लेखा के साथ साथ कनैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य सम्भालते रहे हैं.एक फरवरी के बाद अब जब आप टेलीफोन बिल जमा करवाने के लिए जाएंगे तो वहां आपको नये चेहरे दिखाई देंगे.

जबकि उधो राम शर्मा को लाईन मैन का कार्यभार सम्भाले हुए हैं.हिमपात हो,भारी वर्षा हो या चिलचिलाती धूप, उधो राम शर्मा सड़क के किनारे ब्रॉडबैंड व लैंडलाईन टेलीफोन की लाईनों को दुरुस्त करते उन्हें अक्सर देखा जाता रहा है.शांत स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार से लोगों के दिलों में जगह बना चुके यह कर्मचारी कल से सेवानिवृत हो रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कृष्ण चंद राणा व उधो राम शर्मा की कार्यशैली पर कहना है कि दोनों कर्मचारी समय के पाबंद रहे हैं और अक्सर लोगों को भरपूर सहयोग करते रहे हैं.उधर इन दोनों कर्मचारियों ने भी सेवकाल के दौरान कम्पनी अधिकारियों,सहकर्मियों व लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद जताया है.

Exit mobile version