तहसील से जिला बन गया पठानकोट,गंदगी पर नहीं कर पाया चोट- मोहन छाबड़ा.

रोजाना24,पठानकोट, (समीर गुप्ता) :  चिल्ड्रन पार्क रामलीला मैदान में पार्क प्रधान मदन मोहन छाबड़ा ने  वार्ड  नंबर 17 के गणमान्य लोगों के साथ वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई.वार्ड मे सफाई व्यवस्था, पेयजल सप्लाई को चुस्त-दुरुस्त किए जाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई.

मोहन छाबड़ा ने कहा कि पठानकोट शहर तहसील से जिला तक की तरक्की कर गया,विभाग,निगमों के औहदे बड़े हो गए म्युन्सिपल कमेटी बड़ी होकर कॉर्पोरेशन बन कर गयी परंतु सफाई व्यवस्था आज भी सन्तोषजनक नहीं है.

निगम के पास सफाई कर्मचारियों की कमी है दिस कारण सफाई कर्मियों पर क्षमता से अधिक कार्यबोझ है.निगम को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों की संख्या पर्याप्त करनी होगी ताकि शहर को गंदगी का दाग न लगे.उन्होंने कहा कि यह शहर हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर राज्यों की सीमाओं के बीच बसता है.जिस कारण इस शहर में दोनों राज्यों के व्यापारियों व सामान्य लोगों की आवाजाही रहती है.ऐसे में स्तर हीन सफाई व्यवस्था शहर की छवि को पड़ोसी राज्यों में खराब कर रही है.बैठक में निर्णय लिया गया कि वे इस संदर्भ में कॉर्पोरेशन व सरकार को जल्द कार्यवाही करने की मांग करेंगे.इस दौरान तिलक राज, राजकुमार,केवल किशन, अश्विनी वर्मा, गोपाल छाबड़ा विकी छाबड़ा आदि शामिल हुए.