वायरल खबर : मंडी जिला में महिला की पिटाई के आरोपित सास व पति हुए गिरफ्तार !

रोजाना24,मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के डाकघर पनारसा के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला की पिटाई की खबर पूरे प्रदेश के लोगों को सन्न किए हुए है.गत दिवस उक्त गांव में बेरहमी से हुई पिटाई से गम्भीर रूप से घायल हुई उसकी हालत दिखाता एक वीडियो पीड़ित घायल महिला की माता ने सोशल मीडिया में जारी किया.वीडियो में घायल महिला के घावों को दिखाती हुई उसकी माता बताती हैं कि 26 जनवरी 2020 की रात उसकी बेटी के पति  व सास ने खुशबू के हाथ पैर बांध मुंह पर टेप चिपका कर रात भर पिटाई की है.उन्किहोंने कहा कि किसी तरह  उनकी बेटी अपने मायके पहुंची है.

वीडियो मंडी पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने पिछले कल ही पीड़ित महिला के ब्यान दर्ज कर धारा 498ए व 323 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया.यही नहीं आज पुलिस ने पीड़ित महिला की चिकित्सीय जांच भी करवाई व पिटाई में आरोपित पति व सास को भी गिरफ्तार कर लिया.

खबर वायरल होने के बाद मनाली के विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए ब्यान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के ससुराल वाले उस पर तलाक लेने के लिए पहल करने का दबाव बना रहे थे.ससुराल ऐसा क्यों कर रहा था यह तो अब पुलिस जांच में सामने आ जाएगा.लेकिन दुखद यह रहा कि उसके साथ यह घटना उस वक्त घटी जिस दिन उक्त महिला की पहली वैवाहिक वर्षगांठ भी थी.