Site icon रोजाना 24

सुरेंदर की मौत में आरोपित व्यक्ति की भी हुई मृत्यु.

रोजाना24,चम्बा : बीते वर्ष 30 अक्तूबर को ग्राम पंचायत घरेड़ के सुरेंद्र नामक व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.सुरेंद्र की पत्नी ललिता देवी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरवण कुमार द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के कारण ही सुरेंदर की मृत्यु हुई है.

पुलिस ने ललिता के ब्यान पर सरवण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली थी.मामले में आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस को सुरेंद्र के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार था.लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पूर्व ही आरोपित सरवण कुमार की भी गत दिवस मृत्यु हो गई.गांव के लोगों के अनुसार सरवण मानसिक तनाव के दौर से भी गुजर रहा था.

प्राप्त जानकारी अनुसार सरवण कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसे पहले नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया.सरवण कुमार की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे मैडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया.लेकिन इस बीच सरवण कुमार ने दम तोड़ दिया.

मामले में पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नीतिन चौहान का कहना है कि सरवण कुमार के खिलाफ कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया था.बल्कि मृतक सुरेंद्र कुमार की पत्नी की शिकायत के तहत जांच की जा रही थी.जिसमें मृतक सुरेंदर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्यवाही आगे बढ़ेगी.

कानूनी जानकारों के अनुसार अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सरवण के विरुद्ध जाती है तो सरवण कुमार की मृत्यु हो जाने के कारण एफआईआर दर्ज होने के बाद रद्द हो जाएगी.

Exit mobile version