Site icon रोजाना 24

JSW की कुठेड़ जलविद्युत परियोजना के प्रभावित परिवारों को मिलेगा उनका हक ?

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन कुठेड़ जल विद्युत परियोजना से प्रभावित भूमि मालिकों ने परियोजना निर्माण करवा रही जेेेएसडब्लयू के परियोजना प्रबंधन पर लोगों के मूल हकों को छीनने का आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक से सहायता की मांग की.लोगों की मांग पर विधायक जियालाल कपूर ने आज लघुसचिवालय भरमौर में प्रभावित लोगों के समक्ष परियोजना प्रबंधकोंं से स्थिति साफ करने को कहा.जिस पर कम्पनी प्रबंधक संजीव महाजन ने परियोजना प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा व अन्य प्रकार की सामुदायिक सहायता करने का भरोसा दिया.लोगों का आरोप  हैै कि कम्पनी ने उचित भूमि मूल्य से अनजान जनजातीय लोगोंं से औने पौने दामों पर जमीन हथिया ली जबकि कुछ प्रभावशाली व अड़ियल लोगों की जमीनों के लिए कम्पनी ने अपेक्षाकृत ज्यादा दाम चुकाया है.लोगों कहना था कि जिन भूमि मालिको को जमीन का कम मुल्य मिला है उन्हें नयी दर के अनुसार भुगतान किया  जाए.गौरतलब है कि इससे पूर्व वे मुख्यमंत्री  हिप्र को भी इस विषय पर एक ज्ञापन भेज चुके हैं.

Exit mobile version