हर रोज सड़क जाम,ऐसे हो रहा कुठेड़ जलविद्युत परियोजना का काम.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिलाजिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इन दिनों एक और जल विद्युत परियोजना कुठेड़ का कार्य शुरू हो गया है.लेकिन यह निर्माण कार्य हर रोज लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है.खड़ामुख गरोला सड़क मार्ग के ऊपरी भाग में परियोजना निर्माण में जुटी जेएसडब्लयू कम्पनी द्वारा सुहागा नामक स्थान तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है.जिसके कार्य के दौरान भारी चट्टानें व मलबा खड़ामुख होली सड़क मार्ग को घंटों अवरुद्ध कर रहा है.पिछले कई दिनों से इस सड़क मार्ग के निर्माण के दौरान सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है जिस कारण लोग समय पर अपने गन्तव्य तक नहीं पहुंच पा रहे.अभी तक गनीमत यह है कि किसी मरीज अथवा घायल नहीं फंसा है.ऐसे हालात में सामुदायिक अस्पताल होली या गरोला से कोई गम्भीर रूप से बीमार या घायल कम्पनी के अवरोध के कारण फंस गया तो उसे जान भी गंवानी पड़ सकती है.

कम्पनी ने बाधित सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए यहां जेसीबी मशीन भी लगा रखी है लेकिन यह समस्या का स्थाई समाधान नहीं बन रहा.यातायात बाधित होने पर यात्रियों वाहन चालकों व कंपनी के कामगारों के बीच अक्सर नोकझोंक होती रही है जो कभी भी हिंसा का रूप ले सकती है.

इस संदर्भ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि लो नि वि अधिशाषी अभियंता को इस बारे में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.

जबकि लो नि वि उपमंडल गरोला के सहायक अभियंता जयचंद ठाकुर बताते हैं कि कुठेड़ जलविद्युत परियोजना का निर्माण करवा रही कम्पनी ने लो नि वि को करीब डेढ करोड़ रुपये का नुक्सान पहुंचाया है जिसकी भरपाई के लिए कम्पनी की ओर से अभी कोई एक पैसा नहीं मिला है.

कम्पनी का कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहे व लोगों को परेशानी भी न हो ऐसी योजना पर न तो प्रशासन व न ही कम्पनी प्रबंधन कोई कार्य करता दिख रहा है.लोगों की मांग है कि प्रशासन कम्पनी को ऐसे समय में कार्य करने की इजाजत दे जब वाहनों की आवाजाही कम से कम हो.

एकल प्रशासन प्रणाली के तहत अतिरिक्त शक्तियां रखने वाले भरमौर प्रशासन को शायद अब इस मामले में सीधे कार्यवाही कर लोगों के राहत दिलवाने की आवश्यकता है.