रोजाना24,चम्बा :- कल 19 जनवरी को शुन्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलायी जाएगी.पूरे प्रदेश के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भी यह दवाई बच्चों को पिलाए जाएगी.इस स्वास्थ्य खंड में 2762 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने 61 पोलियो उन्मूलन बूथ बनाए हैं इसके अलावा एक मोबाइल बूथ भी बनाया गया है.जहां 262 स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को दवाई पिलाएंगे.दो हाई रिस्क एरिया टीमें भी बनाई गई हैं.खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी बर्फीले मौसम की विषम परिस्थितियों में बच्चों को दवाई पिलाने के अभियान में निकले हैं इसलिए अभिभावकों को भी जिम्मेदारी के साथ बच्चों को पोलियो बूथ तक दवाई पिलाने पहुंचना होगा.देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए हर नागरिक का सहयोग वांछित है.उन्होंने शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को समय पर दवाई पिलाने की अपील की है.