रोजाना24,चम्बा : आज सुबह भरमौर मुख्यालय में विदेशी महिला की मृत्यु से सनसनी मच गई.भरमौर मुख्यालय के साथ सटे गांव मलकौता के एक घर में किराये पर रह रही जर्मनी की 68 वर्षीय एडल हीड रोजोस्की नामक महिला का शव आज सुबह उसके बिस्तर पर बरामद हुआ.
प्राप्त जानकारी अनुसार घर के आसपास खेल रहे बच्चों ने जब उसके खुले दरबाजे के भीतर देखा तो वह वहां अचेत पड़ी थी.बच्चों ने इसकी सूचना गांव में जाकर दी.जिसपर ग्रामीणों भीतर जाकर देखा तो यह जर्मन नागरिक बिस्तर पर मृत पड़ी थी.ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया.पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के कमरे की पड़ताल कर पाया कि महिला की मृत्यु कुछ दिन पूर्व ही हो चुकी है, उसके पासपोर्ट व वीजा का निरीक्षण करने पर उसकी शिनाख्त की.वीजा के अनुसार अभी वह फरवरी माह तक भारत में रह सकती थी.
मामला चूंकि विदेशी नागरिक की मृत्यु से जुड़ा है इसलिए भरमौर थाना ने शव को कब्जे में लेकर चम्बा पुलिस के पास भेज दिया है जिसकी देखरेख में क्षेत्रीय चिकित्सालय में शव का पोस्ट मार्टम किया जाएगा.उधर प्रशासन ने सरकार के माध्यम से जर्मनी उच्चायुक्त को भी इस बारे में सूचना भेज दी है.
पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टि में महिला की मृत्यु ठंड के कारण हुई है.इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला निर्जलीकरण का भी शिकार हुई हो.
गौरतलब है कि महिला जिस घर में रह रही है उसके मकान मालिक शीतकालीन प्रवास पर नूरपुर में रह रहे हैं.मकान मालिक संजय कुमार बताते हैं कि जब वे शीतकालीन प्रवास पर जाने वाले थे तो उक्त महिला को भी यहां से जाने को कहा था लेकिन महिला ने कहा था कि वह जनवरी माह मे यहां से चली जाएगी.बुजुर्ग व अकेली महिला होने के कारण मकान मालिक ने मानवता दिखाते हुए उसे जनवरी माह तक यहीं रहने की हामी भर दी.लोगों का कहना है कि उक्त महिला को किसी से बातचीत करना पसंद नहीं था.अक्सर कमरा बंद करके रहती थी.चूंकि वह वृद्ध व अकेली भी थी इसलिए उसे बर्फ भरे स्थान में सहायता की आवश्यकता रही होगी.जिसमें खाने पीने का सामान लाना व दवाइयों की व्यवस्था करने के लिए उसे किसी अन्य व्यक्ति की सहायता की जरूरत थी.लेकिन वह किसी से सहायता नहीं लेती थी.हालांकि शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है फिर भी माना जा रहा है कि इस जर्मन महिला के एकाकीपन ने ही उसकी जान ले ली.