Site icon रोजाना 24

काम लिया पर पारिश्रमिक नहीं दिया,श्रम विभाग से लगायी न्याय की गुहार.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में निर्माणाधीन 440 केवी विद्युत केद्र में काम करने के बावजूद कामगारों को भुगतान नहीं हुआ.जिस पर एमजे इंजिनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लि.के विरुद्ध श्रम विभाग कार्यालय में शिकायत दर्ज करवायी गई है.

 केवल सिंह,शक्ति प्रसाद,तेज सिंह,पांडव राम व संजय कुमार ने श्रम अधिकारी कार्यालय चम्बा में यह शिकायत दर्ज करवाई है.उक्त कामगारों का कहना है कि उन्होंने तीन माह पूर्व कम्पनी के लिए काम किया लेकिन अब बार बार मांगने पर भी उनके काम का भुगतान नहीं किया जा रहा जिस कारण उनके समक्ष परिवार का भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है.उन्होंने श्रम न्यायालय से जल्द उनका हक दिलवाने की मांग की है.

इन लोगों का कहना है कि उन्होंने एचपीपीटीसीएल द्वारा निर्माणाधीन विद्युत ट्रांसमिशन के टावर नं दो के निर्माण में कार्य किया जिसे एम जे इलेक्ट्रिकल वर्क्स प्राइवेट लि.करवा रही है.

कामगारों का कहना है कि वे बार बार कम्पनी के अधिकारियों से अपना पारिश्रमिक मांगते रहे हैं लेकिन उन्हें हर बार चलता दिया जाता है.

उधर इस बारे में एचपीपीटीसीएल के अधीक्षण अभियंता एमएल शर्मा का कहना है कि कामगार अगर उनके विभाग में भुगतान न होने की शिक्षा तय दर्ज करवाते हैं तो उनका तुरंत भुगतान करवाया जाएगा.उन्होंने कहा कि उन्होंने एमजे इलेक्ट्रिकल वर्क्स प्राईवेट लिमिटेड को भुगतान कर दिया है.इसके बावजूद अगर वे कामगार का भुगतान नहीं करते तो कम्पनी के विरुद्ध भी कार्यवाही करेंगे.

इस संदर्भ में एम जे इलेक्ट्रिकल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निश्चल जैन का कहना है कि उनके पास कार्य करने बिल प्रस्तुत नहीं किये हैं जिस कारण वे भुगतान नहीं कर पा रहे अगर उनके बिल पेश कर देते हैं तो वे काम का भुगतान कर देंगे.

कम्पनी अधिकारी की टिप्पणी के बाद अब कामगार यह नहीं समझ पा रहे कि वे हाथों से किए काम के बिल कैसे और कहां से लाएं.

बहरहाल मामला श्रम विभाग में पहुंच गया है इसलिए उम्मीद है कि कामगारों को जल्द ही उनकी मेहनत की कमाई मिल जायेगी व मेहनताना देने में देरी के लिए जिम्मेदार कम्पनी के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी.ताकि अन्य कम्पनियों को भी गरीब मजदूरों के पैसे रोकने का परिणाम का पता चले.

Exit mobile version