Site icon रोजाना 24

पठानकोट में फैली गंदगी,स्वच्छ भारत मिशन केवल कागजों में – सौरभ बहल.

रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) :- पंजाब के पठानकोट में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है.यहां गलियों व नालियों में हर जगह कचरा फैला है.सरकार व प्रशासन पर उक्त आरोप जड़ त  हुए आम आदमी पार्टी के पठानकोट विस प्रभारी सौरभ बहल ने कहा कि उन्होंने विस क्षेत्र के वार्डों में व्यवस्था का जाएजा ले रहे हैं.जिसकी एक रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजेंगे.

पठानकोट के वार्ड नं 40 में नालियों व गलियों में फैली गंदगी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज सौरभ बहल ने सरकार, प्रशासन को आड़े हाथो लिया ।उन्होंने बताया कि प्रशासन को किसी फंड की कमी नहीं है बावजूद इसके अधिकारी व राजनेता अपने निजी हितों को देख रहे हैं जबकि आम जनता की समस्याओं की किसी को भी परवाह नहीं है.उन्होंने कहा कि वे पठानकोट विस को पूरी तरह से साफ सुथरा,रिश्वतखोरी से मुक्त करन्जा के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके लिए पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे पूरी निष्ठा से उसे निभाएंगे.उन्होंने बताया कि अगर हल्के में किसी भी व्यक्ति को किसी भी सरकारी विभाग में या कहीं भी कोई परेशानी आ रही है तो वह बिना किसी संकोच के उनसे सम्पर्क कर सकता है.इस मौके पर उनके साथ सरदार गुरदियाल सिंह सैनी और अन्य आम आदमी पार्टी के सदस्य भी शामिल हुए.

Exit mobile version