Site icon रोजाना 24

औचक निरीक्षण ! फिर एक’बंकबाज’ कर्मचारी आया प्रशासन के राडार में !

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सरकारी कार्यालयों से गायब रहने वाले कर्मचारी अधिकारियों को ड्यूटी का पाबन्द रखने के लिए प्रशासन तमाम प्रयास कर रहा है बावजूद इसके यह ड्यूटी से बंक मारने का कोई मौका नहीं छोड़ते.पकड़े गए तो नोटिस का जबाव दे देंगे,बच गए तो मुफ्त की तनख्वाह तो मिल ही जाएगी.ऐसे कामचोर मुलाजिमों के कारण परेशान आम लोग ऑफिस-ऑफिस चक्कर काटने को मजबूूूूूूर होते हैैं.

लघुसचिवालय भरमौर से मात्र पचास मीटर की दूरी पर स्थित खंड आयुर्वैदिक अस्पताल भरमौर का एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने औ चक निरीक्षण किया जिस दौरान एक कर्मचारी नदारद पाया गया.एडीएम ने इस संदर्भ में संस्थान प्रमुख व उक्त कर्मचारी से इसका स्पष्टीकरण मांगा है.अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र की कठिन परिस्थितियों में लोगों को किसी अस्पताल या कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण परेशानी का सामना न करने पड़े इसलिए कार्यदिवस पर अधिकारी व कर्मचारियों को बिना इजाजत कार्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है.उन्होंने कहा कि वे कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.

गौरतलब है कि स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने भी गत माह इसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था जिस दौरान संस्थान में एसडीएएमओ के अलावा एक चिकित्सक ड्यूटी से नदारद पाया गया था.इसके अलावा एडीएम द्वारा एक अन्य औ चक निरीक्षण में कृषि विभाग के एसएमएस भी ड्यूटी से गायब पाए थे.जिस पर प्रशासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किए थे.

पूर्व में पकड़े गए बंकबाजों के विरुद्ध कार्यवाही के प्रश्न पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि संतोषजनक जबाव न देने वाले मुलाजिमों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के पास कार्यवाही के लिए भेजी गई है.उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ड्यूटी करना भले ही कठिन हो लेकिन सरकार इसके लिए अतिरिक्त भत्ते व अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है.इसलिए सरकारी मुलाजिमों को ड्यूटी पर ध्यान देना होगा.

Exit mobile version