रोजाना24,पठानकोट (समीर गुप्ता) :- वीरवार को लगभग एक हफ्ते के बाद धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है।
अब तक 6 से 12 डिग्री सेै.के बीच झूलता तापमान आज 22 डिग्री सै.के पार पहुंचा । एक सप्ताह से ज्यादातर वक्त धुंध में लिपटे पंजाब के लोगों को आज धूप खिलने से कुछ राहत मिली । सूरज निकलने के बाद लोग छतों पर और खुले मैदानों पर भी धूप सेंकते दिखे । धुंध व ठंड के कारण लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे लेकिन आज लोग खरीदारी के लिए भी बाजारों में निकले । मौसम मे बदलाव का सबसे ज्यादा राहत बुजुर्गों, बीमार लोगों और बच्चों को मिली.
ठंड व धुंध के कारण शिक्षा विभाग ने पठानकोट के कई स्कूलों के खुलने का समय सुबह 10 बजे किया गया है, अगर कुछ दिन मौसम इसी तरह रहता है तो जिले के स्कूलों के खुलने के समय को फिर से सुबह 8 बजे किए जाने सम्भावना बढ़ गई है.