रोजाना24 : देव भूमि हिमाचल में कई दैवीय चमत्कार होते रहते हैं.शायद इन्हीं से प्रभावित होकर प्रदेश के लोग धार्मिक प्रवृत्ति के हैं.
लेकिन आज हम न तो दैवीय शक्तियों की बात कर रहे हैं व न ही देव स्थलों की.हम आपको प्रकृति के ऐसे नजारे को पकड़ कर आपके सम्मुख लाए हैं जो आपको विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश धाम को स्मरण करवा देता है.
यह चित्र मणिमहेश कैलाश के मणि दर्शन जैसी दिख रहा है वास्तव में यह पौष पूर्णिमा पर चम्बा जिला के भरमौर मुख्यालय में क्लिक की गई है.जिसमें हिमाच्छादित पर्वतों पर ढलते सूर्य की मध्म किरणों की लालिमा व पूर्णिमा का उगता चांद दोनों एक साथ दिख रहे हैं.पर्वत की चोटी से झांकता हुआ चाँद ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों प्रकृति ने धरती से अंधकार दूर करने के लिए सचमुच कोई दीया रख दिया हो.
प्रकृति के ऐसे ही नजारों को देखने के लिए बने रहें हमारे साथ.