Site icon रोजाना 24

पठानकोट के जुगियाल में 19 जनवरी को होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर .

रोजाना24,पठानकोट : समाज सेवा में लम्बे समय से योगदान दे रही राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद के सौजन्य से 19 जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जुगियाल कलोनी स्थित महाराणा रणजीत सिंह हाल में दोपहर 12 से 03 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

शिविर में न्यूरो व स्पाईन शल्य विशेषज्ञ डॉ अनिल गर्ग,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुमित सिंह,एमडी मैडीसन डॉ गणेश कुमार लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे.परिषद प्रधान राकेश कुमार के अनुसार शिविर में विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी निशुल्क करवाए जाएंगे.उन्होंने जरूरतमंद लोगों से इस शिविर से लाभ प्राप्त करने की अपील की.

शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर एसई हेडक्वाटर आरएसडी उपस्थित होंगे इसके अलावा गौ सेवा संगठन सीपी देहरीवाल अध्यक्ष अनुपम गंगोत्रा,भलेई होंडा के प्रबंध निदेशक सौरभ बहल,नानक गुरूद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष सुन्दर नगर,पठानकोट विशेष आमंत्रित अतिथि रहेंगे.

Exit mobile version