रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की को-ऑपरेटिव कमेटी में सत्रह वर्षों बाद फेरबदल हुआ.दी तहसील सहकारी विपणन एवं वितरण संघ की बैठक में आज पूर्व प्रधान कमलेश ठाकुर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर प्रधान पद के लिए नये सिरे से चुनाव किए गए.संघ के पांच में से दो सदस्यों रामलाल व कैलाश चंद ने सदस्य सुभाष कुमार के पक्ष में प्रस्ताव लाकर उन्हें प्रधान पद के लिए नामित किया जबकि अबतक रहे प्रधान कमलेश ठाकुर व एक अन्य सदस्य विनोद कुमार बैठक से अनुपस्थिति रहे.
गौरतलब है कि कमलेश ठाकुर पिछले सत्रह वर्षों से इस समिति के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं.
इस दौरान दुर्गेठी से खेमराज,रुणहकोठी से चूहड़ू राम,खणी से इंद्र सिंह,सचूईं से सुभाष कुमार आदि भी मौजूद रहे.सुभाष कुमार ने कहा कि वे संघ सदस्यों द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.
इस चुनाव के बाद पूर्व प्रधान कमलेश ठाकुर ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि इस समिति का कार्यकाल वर्ष 2023 तक था.चुनाव से पूर्व किसी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है व न ही इसकी किसी सदस्य को जानकारी दी गई है.उन्होंने कहा कि बैठक में दो सदस्य भी मौजूद नहीं थे .ऐसे में यह चुनाव अवैध तरीके से किए गए हैं इसके विरुद्ध वे नियमानुसार कार्यवाही करेंगे.