Site icon रोजाना 24

मौसम : हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में फिर शुरू हुआ हिमपात .

रोजाना24,चम्बा : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी भागों में हिमपात आरम्भ हो गया है.आज रात 11 बजे से शुरू हुआ हिमपात लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.बर्फ गिरने की रफ्तार अभी काफी धीमी है लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए भारी हिमपात की सम्भावना बनी हुई है.चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में अब.जमीन पर बर्फ टिकना शुरू हो गई है.भारी हिमपात की सम्भावना को देखते हुए भरमौर में रात्री ठहराव के लिए रुकने वाली बसें भरमौर से दिनका व लाहल नामक स्थानों की ओर निकल गई हैं.

गौरतलब है कि हिमपात के कारण भरमौर से दिनका या लाहल तक का सड़क मार्ग बर्फ के कारण यातायात के लिए बंद हो जाता है इसलिए बसों के अलावा अन्य वाहन चालक भी अपने वाहनों को सुरक्षित निचले स्थानों में खड़ा करते हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर वाहन का प्रयोग किया जा सके.

मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

Exit mobile version