बर्फ में नहीं ठिठुरेंगी गाय ! कंदरोड़ी (कांगड़ा)में मिला आश्रय.
रोजाना २४
बे
रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लाहल स्थित गौ सदन के मवेशियों को कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी स्थित गौ सदन में शिफ्ट किया जा रहा है.स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर द्वारा मवेशियों को ठंड व चारे की समस्या से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.हिमपात के दौरान मवेशियों को भरमौर स्थित गौसदन में रखना मुश्किल था.स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कार्य के लिए सराहना की है.लोगों का कहना है कि विधायक ने गौवंश की रक्षा कर पुण्य का कार्य किया है.बेसहारा मवेशियों की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अब यह भी कहा जा रहा है कि इस बर्फीले क्षेत्र में गो सदन सफल नहीं हो पाया है लिहाजा क्षेत्र के बेसहारा मवेशियों अपेक्षाकृत गर्म जिलों में बने गोसदनों में शिफ्ट करना ही बेहतर विकल्प व समाधान है.
इस बारे में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि अभी दर्जन भर मवेशियों को कंदरोड़ी स्थित गौ सदन में शिफ्ट किया जा चुका है.शेष मवेशियों को भी यहां से शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि उपमंडल में घूम रहे बेसहारा मवेशियों को आश्रय देने का प्रयास किया जाएगा.