Site icon रोजाना 24

राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद पठानकोट ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर.

रोजाना24,पठानकोट : समाज सेवा में वर्षों से योगदान देती आ रही संस्था राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद ने न्यू इरावैदिक हाई स्कूल लमीनी,पठानकोट में 228 वां स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में न्यूरो,मनोरोग,मधुमेह सहित कई बीमारियों की जांच की गई.

शिविर में परिषद अध्यक्ष राकेश शर्मा,संयोजक सतीश जैन,सचिव विनोद सैनी,चीफ एडमिन महिन्द्र सैनी,पीआरओ बलविन्द्र सिंह व रणवीर ने स्कूल प्रबन्धक अतुल शर्मा,प्रधानाचार्य मीनू शर्मा व स्टाफ द्वारा शिविर में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.

शिविर में न्यूरो सर्जन अनिल गर्ग,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुमित सिंह,एमडी मैडीसन डॉ गणेश व उनके स्वास्थ्य सहयोगियों ने शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं दी.परिषद ने मरीजों के लिए मुफ्त दवाइयों की व्यवस्था भी की गई थी.

Exit mobile version