Site icon रोजाना 24

वर्ष 2019 में सोलन पुलिस ने वाहन चालकों से वसूला 1.78 करोड़ का जुर्माना .

रोजाना24,सोलन : देश के नियम कानूनों की अनुपालना करना यब नागरिकों का कर्तव्य है.लेकिन नियम कानूनों को ताक पर रख कर अन्य लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले लोगों से कानून की पालना करवाना पुलिस भी भली भाँति जानती है.इसका उदाहरण हिप्र पुलिस के सोलन जिला के आंकड़ों से पता चलती है जिसने यातायात कानून को सख्ती से पालन करवाया.वर्ष 2019 में सोलन पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 61,611 चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत किये गये, जिनमें से 2944 चालान शराब का सेवन करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के किये गये.इन चालान से कुल 1,78,92,809/- रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गये । सोलन पुलिस द्वारा आम जनता को समय-समय पर मोटर वाहन अधिनियमों की पालना, जिसमें विशेषतः दो पहिया वाहनों को चलाते समय हैल्मैट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट के प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया.पुलिस की कड़ाई का असर यह हुआ कि अब आम जनता में मोटर वाहन अधिनियमों की पालना करने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देखने को मिल रहा है.जिसके परिणाम स्वरुप गत वर्ष वाहन दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.

Exit mobile version