रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कल शाम एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मृत्यु हो गई.मृतक की पहचान तिलक सिंह पुत्र प्रीतम राम निवासी गांव व डाकघर प्रीणा जिला चम्बा के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी अनुसार 31 दिसम्बर 2019 को तिलक सिंह अपने ससुराल बासंदा गांव में किसी रिश्तेदार की रिटायरमेंट समारोह में भाग लेने गया हुआ था.समारोह से वापिस लौटते वक्त उसे अंधेरा हो गया था.जिस कारण खड़नाला नामक स्थान पर वह संतुलन बिगड़ने से गहरी खाई में जा गिरा.
आज दोपहर जब किसी राहगीर ने वहां किसी व्यक्ति का जूता पड़ा व लुढ़कने से बने निशान को देखा तो कारण जानकर पाया कि खाई में व्यक्ति को भी अचेत अवस्था में पड़ा है.जिस पर पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस जांच अधिकारी अनिल वालिया ने कहा कि मृतक के रिश्तेदारों के ब्यान दर्ज कर लिए गए हैं.जिनके अनुसार तिलक की मृत्यु गिरने से हुई है.पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर आगामी कार्यवाही कर रही है.