Site icon रोजाना 24

आखिर ग्रामीणों को क्यों करना पड़ा स्वयं सड़क मार्ग बहाल.

रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर 12 दिसम्बर रात को हुए हिमपात के बाद से बंद पड़े सड़क मार्गों को अभी भी पूरी तरह बहाल नहीं किया जा सका है.लोनिवि उपमंडल भरमौर के अंतर्गत आने वाले भरमौर मलकौता सड़क मार्ग पर अभी यातायात ठप्प है.वहीं ग्राम पंचायत गरीमा सियूंर को जोडने वाले सड़क मार्ग को भी ग्रमीणों ने स्वयं कार्य कर उसे चलने योग्य बनाया.गरीमा भरमौर व गरीमा सियूंर सड़क मार्ग पर बर्फ की मोटी तह जमी होने के कारण इस सड़क मार्ग पर पिछले सत्रह दिनों से यातायात बंद था. जिस कारण इस मार्ग पर आश्रित अगासण,जरेड़,सियूंर,धुआं,खदोली,दरंगाड़,रैटण,गरीमा,चलेड,गांवों के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था.लोगों ने लोनिवि से भी सड़क मार्ग जल्द बहाल करने की मांग की थी लेकिन विभाग ने भरमौर कार पार्किग से सचूई तक के सड़क मार्ग को ही बहाल किया जबकि इससे आगे करीब दस किमी सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के लिए रैटण व गरीमा गांव के युवकों ने स्वयं सड़क मार्ग पर बर्फ की फिसलन से बचने के लिर रेत बिछाकर उस पर वाहनो को पार करवाया.

उधर इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता मनोज टंडन ने कहा कि उनके उपमंडल की करीब सभी सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी गई हैं.भरमौर कुगति सड़क मार्ग पर लाहल नामक स्थान तक बस चल रही है.भरमौर से हरछु तक सड़क मार्ग बहाल हो चुका है दिनका खणी सड़क मार्ग भी बसों की आवाजाही के लिए बहाल  है.भरमौर चोभिया सड़क मार्ग भी बसों की आवाजाही के लिए खुला है.

उन्होंने कहा कि गरीमा व मलकौता सड़क मार्गों पर पानी जमा हुआ है विभाग उस पर कहीं मिट्टी बिछा रहा है तो वहीं जे सी बी मशीन से भी बर्फ को हटाया जा रहा है.

Exit mobile version