Site icon रोजाना 24

मणिमहेश न्यास फिर खरीदेगा दानपात्र और इस तरह करेगा उपयोग !

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चौरासी मंदिर व मणिमहेश के विकास के लिए गठित मणिमहेश न्यास ने 21 नये दानपात्र खरीदने की निविदाएं आमंत्रित की हैं.

मणिमहेश न्यास अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  पृथीपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मैं कहा गया है कि चौरासी परिसर स्थित मंदिरों के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए लोहे की मोटी चादर से बने 21 दानपात्र खरीदे जा रहे हैं.जिसके लिए निविदाएं 30 दिसम्बर 2019 को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुबह 10 बजे खोली जाएंगी.

गौरतलब है कि मणिमहेश न्यास पहले भी तीन बार करीब दो सौ दानपात्र खरीद चुका है.जिनमें से अधिकतर बिना देखरेख के चोरों ने तोड़फोड़ डाले हैं.अबतक खरीदे गए दानपात्र में से कुछको न्यास ने मंदिरों के बाहर व मणिमहेश यात्रा मार्ग पर स्थापित किया है.लेकिन भरमाणी माता मंदिर में स्थापित दानपात्र के अलावा अन्य किसी से पर्याप्त दानराशी नहीं मिल रही.अब न्यास की मंशा है कि मंदिर के गर्भगृह में दानपात्र रखकर आय बढ़ाई जाए.

Exit mobile version