Site icon रोजाना 24

वर्ष 2020 को भूलकर भी न लिखें आधा.

रोजाना24 : चार दिन बाद नया साल शुरू हो रहा है.हर वर्ष की भांति यह भी 365 दिन का ही होगा लेकिन वर्ष 2020 को दिनाँक में लिखते वक्त कभी अधूरा न लिखें.मसलन 01/01/2020 के बजाए 01/01/20 लिखने की भूल करेंगे तो अपराधिकमानसिकता के लोग इसका दुरुपयोग कर सकते हैं. किसी भी दस्तावेज में शॉर्ट फॉर्म में लिखी तारीख के वर्ष वाले 20 अंक में आगे 01 से 19 जोड़ कर इसे बदला जा सकता है.उदाहरण के लिए 01/01/20 को 01/01/2000,01/01/2019 जैसी अनेकों तिथियों में तबदील कर दस्तावेजों,बिलों,डायरी,डाक आदि की तिथियों में गड़बड़ पैदा की जा सकती है.रोजाना24 आपको दिनाँक लिखने में सतर्कता बरतने की अपील करता है.

Exit mobile version