Site icon रोजाना 24

बीमार,घायलों व गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं अस्पताल मार्ग !

रोजाना24,चम्बा : हिमपात के बाद से भरमौर क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ गई हैं.हिमपात के बाद से तापमान में आई गिरावट के कारण सड़कों व रास्तों बर्फ की मोटी परत जम गई है.जिस पर वाहन चलाना व पैदल चलना मुश्किल हो गया है.चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा भरमौर हड़सर,भरमौर थला व भरमौर कंढेलू सड़क मार्ग भी यातायात के लिए बहाल हो चुका है.लेकिन मुख्यालय के बीचोंबीच स्थित पुराना बस अड्डा से अस्पताल तक के सड़क मार्ग एम्बुलैंस की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाया है.करीब पांच सौ मीटर लम्बे इस मार्ग पर बर्फ की मोटी तह जमी हुुुई है जिस पर लोग फिसल कर घायल भी हो रहे हैं.सड़क मार्ग पर बर्फ जमने के कारण मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में भी परेशानी हो रही है.गम्भीर रूप से घायल व बीमार को पुराना बस अड्डा से ही पीठ पर उठा कर अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई है जबकि गर्भवती महिला को ऐसी स्थिति में अस्पताल तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है.

इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए लो नि वि भरमौर ने दो बार प्रयास भी किया लेकिन सड़क को वाहनों के योग्य नहीं बनाया जा सका.

लोनिवि विभाग अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम बताते हैं कि इस सड़क मार्ग से दो बार बर्फ हटाने का कार्य किया गया है.लेकिन बर्फ हटाने के बाद सड़क के किनारे बने घरों की छतों से बर्फ सड़क पर गिरा दी जाती है जिससे सड़क फिर बंद हो जाती है.उन्होंने कहा कि विभाग ने फिर से बर्फ हटाकर उस फिसलन कम करने के लिए मोटी रेत की परत चढ़ाई गई है ताकि लोगों को असुविधा न हो.

गौरतलब है कि हैलिपैड के पास स्थित अस्पताल तक पहुंचने के लिए बाजार के बीचोंबीच बने सड़क मार्ग से गुजरना पड़ता है सड़क पर बर्फ की चादर होने के कारण सर्दियों में अस्पताल तक अम्बुलैंस नहीं पहुच पाती.हर वर्ष पेश आने वाली इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार पट्टी नामक स्थान पर नया अस्पताल भवन निर्मित करवा रही है.

क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर बताते हैं की पूर्व सरकार अदूरदर्शी योजनाओं के कारण लोगों को समस्याएं आ रही हैं.उन्हें दूर करने के लिए योजनावद्ध व क्रमवार तरीके से नये अस्पताल व महाविद्यालय भवनों का निर्माण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि हिमपात के दौरान सड़क मार्गों को तुरन्त बहाल करने के लिए विभागों को निर्देश दिए गए हैं.

Exit mobile version