Site icon रोजाना 24

बर्फ भरी अंंधेरी जिन्दगी को बिजली का इंतजार, आज भी है.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 12 दिसम्बर को हुए हिमपात के बाद से ही बिजली की समस्या बनी हुई है.33 केवी विद्युत लाईन के जगह जगह टूट जाने के कारण पहले तो समूचे उपमंडल ने ब्लैक आऊट झेला लेकिन एक सप्ताह बाद मुख्यालय में बिजली व्यवस्था बहाल हो गई लेकिन क्षेत्र के दूर दराज के गांव अभी भी अंधेरे में बिजली का इंतजार कर रहे हैं.

ग्राम पंचायत कुगति,बड़ग्राम,तुन्दाह,कुवारसी पूरी तरह बिजली बंद है जबकि ग्राम पंचायत दुर्गेठी व पालन के कुछ गांव बिजली बहाल होने की आस में हैं.बर्फीले मौसम में बिजली के बिना जीना इन जनजातीय लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.एक वर्ष बाद दो माह तक चले ग्राम पंचायत बजोल के धारड़ी व सिंदी के ट्रांसफॉर्मर फिर से बंद हो गए हैं.माना जा रहा है कि अब यह मई माह तक ही शुरू हो पाएंगे.जबकि भराड़ी,जुआं क्वारसी के ट्रांसफॉर्मर भी अभी ठप्प पड़े हैं.

बिजली की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग भी पुरजोर प्रयास जारी रखे हुए है.विभागीय कर्मचारी सुबह घुप अंधेरे में कमर तक बर्फ में डूब कर टूटी बिजली की तारें ठीक करने के लिए निकल रहे हैं.

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा बताते हैं कि क्षेत्र में 149 में से 140 ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं.बड़ग्राम की लाईन आज चालू हो जाएगी.जबकि दुर्गेठी के लिए मंगवाया गया नया ट्रांसफार्मर कल वहां पहुंच जाएगा.उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पालन के लिए ट्रांसफार्मर भी भेज दिया गया है.क्वारसी व कुगति के लिए सड़क मार्ग बंद होने के कारण कर्मचारी लाईन दुरुस्त नहीं कर पाए हैं.सहायक अभियंता ने कहा कि तुन्दाह पंचायत में दो दिन में बिजली बहाल हो जाएगी.उन्होंने कहा कि बिजली के बिना लोगों को समस्या उत्पन हो रही है इस बात से विभागीय अघिकरी व कर्मचारी परिचित हैं लेकिन कर्मचारियों को बर्फ में कार्यस्थल तक पहुंचने व कार्य करने में अतिरिक्त समय लग रहा है.इसलिए लोगों से सहयोग व सब्र की अपील की जाती है.

Exit mobile version