Site icon रोजाना 24

विद्युत विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत !

रोजाना24,चम्बा : म्बा जिला के भरमौर व मैहला विकास खंड के हजारों लोग इस समय बर्फीली रातें बिना बिजली गुजारने को मजबूर हैं.12 दिसम्बर रात से क्षेत्र में बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं.

हर रोज बिजली बहाल होने की उम्मीद में बैठे लोगों का सब्र आज देगा दे गया ओर विभाग कार्यप्रणाली के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेज दिया.

उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी के माध्यम से पूर्व पूल फेडरेशन उपाध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर,एडवोकेट करण शर्मा,व्यापार मंडल सचिव रंजीत शर्मा,स्थानीय स्वयं सेवी मोती राम शर्मा,अमित शर्मा,अक्षय ठाकुर आदि ने शिकायत पत्र सौंपते हुए सरकार से लोगों को जल्द राहत दिलाने की मांग की.इस प्रतिनिधि मंडल  ने कहा कि विद्युत विभाग 33 केवी लाईन मुरम्मत करने के नाम पर पिछले तीन माह से लगातार पॉवर कट लेकर क्षेत्र के लोगों को परेशान किए हुए है.लोगों ने सर्दियों के दौरान लगातार बिजली व्यवस्था बने रहने की आस में विभाग का भरपूर सहयोग किया लेकिन बर्फीले मौसम में जब बिनाअवरोध के बिजली की जरूरत का वक्त आया तो विभाग की बड़े बड़े वाली व्यवस्था दबाव दे गई. चार रातें व तीन दिन लोगों ने बिन बिजली के गुजारे हैं.

बिजली के बिना न तो बच्चों की परीक्षाएं ठीक से हो पा रही व न ही सरकारी कार्यालयों में कोई कार्य हो पा रहा.बिना बिजली के लोगों को ऑफिस से लौटाया जा रहा है.

लोगों की शिकायत पर विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि आज बिजली नहीं आएगी.उन्होंने कहा कि 33 केवी विद्युत लाईन ठीक होते ही भरमौर क्षेत्र में बिजली बहाल हो जाएगी.उन्होंने कहा कि उनके अधीन उपमंडल भरमौर के कुगति व न्याग्रां में बिजली की तारें टूटी हैं.सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यहां बिजली बहाल करने में कुछ वक्त लग सकता है.

उधर विद्युत उपमंडल राख सहायक अभियंता अनामिका शर्मा 33 केवी लाईन ठीक किए जाने को लेकर केवल अनुमान लगाते ही दिखीं.उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को बिजली हर हाल में बहाल हो जाएगी लेकिन उन्हें शायद नुक्सान का अंदाजा ही नहीं था कि पुराने खम्भों पर भारी तारें टांगी जा रही हैं जिससे वे टूट भी सकते हैं.और हुआ भी बिलकुल वैसा ही.अभी भी गैहरा के पास लेच व ढकोग नामक स्थान पर 33 केवी लाईन को सम्भालने वाले खम्भे टूट गए हैं जिन्हें ठीक करने में अनुमानत:अभी एक दो दिन और लग सकते हैं.ऐसे में  लोगों को अभी एक या दो दिन तक बिजली की समस्या से जूझना पड़ सकता है.

Exit mobile version