Site icon रोजाना 24

तीन दिनों से बिन बजली कट रही कबायलियों की बर्फीली रातें.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के विकास खंड भरमौर व मैहला के हजारों परिवार पिछले तीन दिनों से बिन बिजली के रहने को मजबूर हैं.13 दिसम्बर रात से गुल हुई बिजली को विद्युत विभाग आज 15 दिसम्बर तक बहाल नहीं कर पाया है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में इस समय भारी हिमपत हुआ है जिस कारण तापमान शुन्य डिग्री सेटेग्रेड से नीचे चल रहा है.वहीं इस क्षेत्र के स्कूलों में आठवीं प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं.ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.तीन दिनों से बाधित बिजली सेवा के कारण क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है.लोगों ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि पिछले तीन माह से 33 केवी विद्युत लाईन की मुरम्मत के लिए पॉवर कट रख कर लोगों परेशान किया गया है लेकिन इसके बावजूद विभाग इस लाईन को ठीक नहीं कर पाया जोकि लोगों के टैक्स का दुरुपयोग है.लोगों ने कहा कि विभाग की ऐसी कार्यणाली के विरुद्ध वे प्रदर्शन करेंगे.

उधर इस बारे में राख विद्युत उपमंडल सहायक अभियंता अनामिक शर्मा ने कहा कि विभाग लाईन दुरुस्त करने में जुटा है.उम्मीद है कि आज रात तक बिजली बहाल कर दी जाए.उन्होंने कहा कि अगर आज रात तक बिजली बहाल नहीं होती तो कल समस्या सुलझा ली जाएगी.विभाग की टिप्पणी से लोगों को कुछ आस जरूर बंधी है लेकिन आगामी बर्फावारी मैं विभाग व्यवस्था बनाए रखने में कितना कामयाब होगा इस पर लोगों का भरोसा कम होने लगा है.

Exit mobile version