रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के पहाड़ी भागों में भारी हिमपात के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक से अढ़ाई फुट तक हिमपात दर्ज किया गया है.हिमपात के दौरान पूरे उपमंडल में विद्युत सेवा ठप्प है.बिजली व्यवस्था चरमराने के लोगों यू परेशानियां दोगुनी हो गई हैं.
लोगों ने विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर भड़ास निकालना शुरू कर दिया है.लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से विभाग पॉवर कट लेकर किसी चीज की मुरम्मत कर रहा था जो पहले हिमपात में ही बिजली बंद हो गई.
इस संदर्भ में विभाग सार्वजनिक सूचना भी जारी नहीं कर रहा ताकि लोग अन्य विकल्प की व्यवस्था कर सकें.लोग आज भी लोग एक दूसरे से बिजली के बारे जानकारी लेने की प्रयास कर रहे थे.जबकि विभागीय अधिकारी मोबाइल फोन पर कोई जानकारी नहीं प्रदान कर रहे.
हालांकि आज सुबह विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा थोड़ी जानकारी सांझा करते हुए कहा कि 33 केवी विद्युत लाईन मुरम्मत के लिए राख विद्युत उप मॉडल से पॉवर कट लिया गया है.जबकि उपमंडल राख की सहायक अभियंता अनामिका शर्मा ने कहा कि अभी मुरम्मत कार्य जारी है वे शाम तक ही इस विषय में कुछ कह पाएंगी.
उधर चम्बा लाहल सड़क मार्ग बसों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया.जबकि भरमौर से लाहल तक छोटे वाहनों की आवाजाही ही शुरू हो पायी है.ला हल भरमौर सड़क मार्ग पर बर्फ ज्यादा होने के कारण यह बसे की आवाजाही के लिए नही खुल पाया है.वहीं इस सड़क मार्ग पर अब बर्फ जमने के कारण फिसलन का जोखिम भी बढ़ जाएगा इसलिए चालक लाहल से भरमौर तक जाने का जोखिम भी नहीं उठाना चाहते.