Site icon रोजाना 24

सरकार ! सब अच्छा नहीं है परीक्षाओं पर भारी है बर्फवारी !

रोजाना24,चम्बा : मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया है.जनजातीय क्षेत्र में सीजन या यह दूसरा हिमपात है.दोपहर से शुरु हुआ हिमपात अभी भी जारी है.मौसम विभाग के अनुसार अभी कल 13 दिसम्बर को भी हिमपात जारी रह सकता है.मुख्यालय में अब तक आधा फुट तक हिमनद दर्ज किया गया है जबकि ऊपरी ग्रामीण भागों में एक फुट तक ताजा बर्फ रिकॉर्ड की गई है.

हिमपात के बाद क्षेत्र की सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो चुका है.हिमपात से क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार हो चुका है.उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि सभी विभागों को आपदा प्रबंधन के तहत तैयार रहने को कहा गया है.उन्होंने कहा कि हिमपात से अभी किसी भी प्रकार के नुक्सान की सूचना नहीं है.

हिमपात के दौरान भरमौर क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही.भरमौर मुख्यालय,बाड़ी,पूलन,होली में बिजली की समस्या बनी रही.हिमपात के कारण देर शाम के बाद यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है.मुख्यालय तक पहुंचने वाली बसें दिनका व लाहल तक ही पहुंच पाई हैं.जबकि भरमौर मुख्यालय से सुबह दूसरे जिलों के लिए चलने वाली बसें मुख्यालय से शाम को ही दिनका व लाहल नामक स्थान के लिए निकल गई हैं.ताकि बर्फ से सुबह सड़क बंद होने के कारण बस समय पर अपने रूट पर चल सके.

मौसम विभाग के अनुसार कल 13 दिसम्बर को भी हिमपात होने की सम्भावना है ऐसे में शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों जारी वार्षिक परीक्षाएं दे रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पहली चुनौती होगी जबकि शुन्य से नीचे तापमान में तीन घंटे तक प्रश्नपत्र हल करना दूसरी.हालांकि सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में बिजली व एलपीजी हीटर बच्चों को ठंड से बचाने के लिए दे रखे हैं.लेकिन निजि स्कूलों के परीक्षार्थियों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं है.

अधिशाषी अभियंता लोनिवि भरमौर इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि आज सभी सम्पर्क मार्ग यातायत के लिए खुले हैं.अगर कल सुबह तक हिमपात जारी रहा तो विभाग सब आवश्यक सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए एक साथ कार्य शुरू करेगा.विभाग के पास पर्याप्त कर्मचारी व मशीनरी मौजूद है.

Exit mobile version