Site icon रोजाना 24

विधायक ने स्कूल भवनों की आधारशिला रखकर डल्ली से सांह बस को दिखाई हरी झंडी.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में विधायक जिया लाल कपूर ने ग्राम पंचायत लामू  व  सांह  के राजकीय उच्च विद्यालय भवनों की आज आधारशिला रखी.80 लाख रुपये से निर्मित होने वाले दोनों भवनों में  चार चार कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी.

 ग्राम पंचायत सांह  में आयोजित जनसभा में जियालाल कपूर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर पांगी में शिक्षा सड़क स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकताएं हैं. प्रदेश तथा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने लोगों को अवगत करवाते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में जनजातीय उपयोजना के तहत परियोजना सलाहकार समिति में कई नई योजनाओं को शामिल किया जा रहा है जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सांह के लिए पशु  व आयुर्वेदिक औषधालय भवन को तथा संपर्क मार्ग सांह से मेहणा को परियोजना सलाहकार समिति के तहत नई स्कीम में शामिल कर बजट का प्रावधान किया जाएगा. जिसके लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |

 उन्होंने कहा कि होली उप तहसील के लिए जल्द ही एक अन्य एंबुलेंस मुहैया करवाई जाएगी, भरमौर में बिजली की समस्या के बारे में उन्होंने बताया कि लाहल ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के उपरांत भरमौर को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी.

ग्राम पंचायत लामू में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि हीलिंग गांव के लिए संपर्क मार्ग का भी जल्द निर्माण करवाया जाएगा जिसके  प्राक्कलन को तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क डल्ली से सांह मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर विधायक जियालाल कपूर ने रवाना किया.जिससे ग्राम पंचायत सांह के पांच वार्ड कि लगभग 1100 की जनसंख्या वाले गांव को बस सुविधा से लाभान्वित किया.ह बस शाम 5:00 बजे होली से चलेगी और रात्रि ठहराव के उपरांत के  प्रातः 8:00 सांंह से  होली के लिए रवाना होगी.लोगों की मांग के अनुरूप इसकी समय सारणी में और बदलाव भी किया जाएगा, इन कार्यक्रमों के दौरान गांव हीलिंग, सांह तथा कुठेड  में विधायक जियालाल कपूर ने गृहणी सुविधा योजना के तहत 174 घरेलू गैस चूल्हे व गैस सिलेंडर भी पात्र परिवारों को वितरित किए.

 इन कार्यक्रमों में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह, पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंदर सिंह उत्तम, खंड विकास अधिकारी महिंद्र राज ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Exit mobile version