Site icon रोजाना 24

अस्थाई राहत ! पॉवर कट रुके,कुछ दिनों बाद फिर ताकना पड़ सकता है विद्युत विभाग का मुंह ! .

रोजाना24,चम्बा : करियां गरोला विद्युत लाईन की मुरम्मत व रखरखाव के लिए लग रहे कटों पर विभाग ने कुछ दिनों के लिए रोक लगा कर अस्थाई राहत प्रदान की है.

अधीक्षण अभियंता डलहौजी रुमेल सिंह ने इस आशय का पत्र भरमौर प्रशासन को जारी करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों व छात्रों की समस्या को देखते हुए पॉवर कट रोकने की मांग की थी.जिस पर विभाग ने फिलहाल 20 दिसम्बर तक पॉवर कटों पर रोक लगा दी है.स्कूली बच्चों की परीक्षाएं समाप्त होने के पश्चात अगले निर्देश जारी करेगा.

गौरतलब है कि व्यापार मंडल भरमौर ने गत दिवस सरकार को सर्दियों व वार्षिक परीक्षाओं का हवाला देते हुए पॉवर कट रोकने की मांग की थी.

विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय पर भरमौर व मैहला विकास खंड के लोगों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है लेकिन अब वे मई माह तक किसी भी हालत में पॉवर कट नहीं चाहते.जबकि विद्युत विभाग 20 दिसम्बर के बाद फिर से पॉवर कटों की सूचि जारी कर सकता है.विभाग का कहना है कि सर्दियों में बिजली की खपत ज़्यादा होने के कारण पुरानी विद्युत लाईन (कंडक्टर) उसका लोड नहीं सम्भाल पा रहे जिस कारण बिजली बार बार बाधित होती है.विभाग इस पूरी लाईन को मुरम्मत करने में जुटा है ताकि उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिल सके.

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने 20 दिसम्बर तक पॉवर कट न लगने की पुष्टि की है.

Exit mobile version