रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के मैहला व भरमौर विकास खंड में पिछले दो माह से तीन दिनों के अंतराल में पॉवर कट जारी हैं.विद्युत विभाग द्वारा 30 नवम्बर तक जारी पॉवर कटों की सूचि को अनमने मन से अनुमति दे दी थी.लेकिन उसके बाद लोगों ने विभाग से पॉवर कट न लगाने की मांग की थी. लेकिन अनामिका शर्मा सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल राख ने कल 03 दिसम्बर को फिर से पॉवर कट की सूचना जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है.
विभाग की सूचना से क्षेत्र के लोगों का गुस्सा बढ़ गया है.विभाग की इस सूचना ने लोगों के सब्र को तोड़ने का कार्य किया है.भरमौर मुख्यालय मैं उपभोक्ताओं ने कल विभाग के विरुद्ध कार्यवाही करने का फैसला लिया है.विभाग की अपील पर अब लोग सहयोग करने के लिए राजी नहीं दिख रहे हैं.चौरासी मंदिर के प्रमुख पुजारी छज्जू राम शर्मा,पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन महासचिव कृष्ण ठाकुर ने कहा कि सर्दियों के मौसम व परीक्षाओं के दौरान पॉवर कट लेना गलत है.विभागीय अधिकारी असंवेदनशील ही नहीं बल्कि उचित निर्णय लेने में अक्षम हैं.इसलिए वे इस बारे में सरकार व प्रशासन से कार्यवाही की मांग करेंगे.
गौरतलब है कि करियां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के अंतर्गत आने वाले मैहला व भरमौर विकास खंड में इन दिनों तापमान शुन्य के आसपास चल रहा है वहीं इन विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं भी चल रही हैं.बिजली के बिना क्षेत्र में स्कूली बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.