रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर व मैहला विकास खंड के लोग सर्दियों के दौरान पिछले दो माह से पॉवर कटों का सामना कर रहे हैं.राख गरोला 33 केवी विद्युत लाईन की मुरम्मत के लिए सप्ताह में दो दिन पॉवर कट रखा जा रहा है.अगस्त माह से हफ्ते में जारी एक पॉवर कट की संख्या को अक्तूबर माह से बढ़ाकर सप्ताह में दो कर दिया गया है.जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.एक ओर शुन्य से नीचे चल रहा तापमान दूसरी ओर स्कूली बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान लग रहे पॉवर कट हर वर्ग को मुसीबत खड़ी कर रहे हैं.विभाग द्वारा अक्तूबर माह जारी पॉवर कटों की सूचि के अनुसार 30 नवम्बर तक अंतिम पॉवर कट बताया गया था.जिस पर उपभोक्ताओं ने भी विभाग का सहयोग किया है.
गौरतलब है कि 33 केवी विद्युत लाईन मुरम्मत कार्य अभी भी पूरा नहीं हो पाया है इसलिए विभाग दिसम्बर माह तक पॉवर कट लगाने जा रहा है.विभागीय सहायक अभियंता उपमंडल राख अनामिका ने पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त विद्युत लाईन पर अभी काफी काम शेष है इसलिए दिसम्बर माह तक पॉवर कट जारी रहेंगे.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभाग ने उच्चाधिकारियों व प्रशासन से अनुमति ले ली है.
30 नवम्बर तक लग चुके पॉवर कटों से लोग अब काफी परेशान हो चुके हैं लोग अब अप्रैल माह तक कोई पॉवर कट नहीं चाहते.क्योंकि सर्दियों में लोगों को ठंड से बचने का बिजली एकमात्र साधन है.लोगों का कहना है कि विभाग यह कार्य गर्मियों के मौसम में भी कर सकता है.स्थानीय लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि विभाग ने अब अगर पॉवर कट लिए तो वे विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोल देंगे.