रोजाना24,चम्बा : राख गरोला 33 केवी विद्युत लाईन की मुरम्मत के लिए विभाग द्वारा पावर कटों की श्रृंखला की अंतिम कड़ी की समयावधि में संशोधन किया गया है.सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल राख द्वारा जारी की गई नई सूचना के अनुसार राख गरोला 33 केवी लाईन की मुरम्मत के लिए निर्धारित 29 नवम्बर के पॉवर कट को 30 नवम्बर को रखा गया है.इस दिन सुबह 09 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी.इस विद्युत लाईन के तहत आने वाले भरमौर व मैहला विकास खंड के उपभोक्ताओं को परेशानी उछानी पड़ेगी.
विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है.
गौरतलब है कि विद्युत विभाग ने अक्तूबर व नवम्बर माह में दर्जन भर दैनिक पॉवर कट रखे हैं जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.लोगों में विभाग की इस कार्यवाही पर काफी रोष है.पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव कृष्ण सिंह ठाकुर का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए.अक्तूबर माह से सर्दियां शुरू हो जाती हैं तो बुजुर्गों व बच्चों को गर्म रखने के लिए विद्युत हीटर जलाने की जरूरत रहती है.वहीं अब सकूली बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं का समय है ऐसे में विभाग द्वारा लगातार पॉवर कट लेना बेहुदा निर्णय है.उन्होंने कहा विभाग द्वारा जारी पॉवर कटों की सूचि अनुसार 30 नवम्बर को आखिरी कट है.
विभाग से उम्मीद की जाती है कि उनके द्वारा घोषित पॉवर कट को अप्रैल माह तक अंतिम कट ही बनाया रखा जाए.इतनी परेशानी के बाद भी अब अगर बिजली की आंख मिचौनी जारी रही तो विभाग को विरोध प्रदर्शन का समाना करने के लिए तैयार रहना होगा.