शिकारियों के लिए शिकंजा,नहीं फंसा कोई जाल में !

रोजाना24,चम्बा : प्रदेश के बड़े वन्य प्राणी सरंक्षित क्षेत्रों में शुमार कुगति वाइल्ड लाईफ एरिया में अवैध शिकार की सूचनाओं पर वन विभाग की टीम ने शिकारियों की धड़ पकड़ की योजना तैयार कर आज रीत दस बजे तक विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर जांच की लेकिन विभाग के हत्थे कुछ नहीं लग पाया.वन विभाग की टीम ने वन मण्डल अधिकारी श्री सन्नी वर्मा की अध्यक्षता  मे धरौंल और कुगति के जंगलों मेें गश्त की धरौंल, हड़सर, प्रंघाला मे  शाम 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक नाका लगाया। नाके के  दौरान हर गाड़ी की चेकिंग की गयी। लेेेेेकिन अवैध शिकार का कोई मामला सामने नहीं आया.सर्दियों में पहाडों मे बर्फबारी होने के कारण  जंगली जानवर निचले क्षत्रों की ओर रुख करते जिस दौरान वे आसानी से शिकारियों की नज़र मे आ जाते हैं। वनमंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि कोई अवैध शिकार की घटना न हो इसलिए रेंज लेवल पर टीमों का गठन कर जंगलों में जानवरों का शिकार करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

अवैध शिकार को रोकने के लिए वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की जा रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग होमवर्क व सतर्कता से कार्य करे तो कई शिकारी हत्थे चढ़ सकते हैं.