रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आयुर्वेदिक विभाग भरमौर के तत्वाधान में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए.
भरमौर उपमंडल में नशे के खिलाफ विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए | जिसमें राजकीय माध्यमिक पाठशाला दुर्गेठी, मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी, मिडिल हाई स्कूल हड़सर, हाई स्कूल न्याग्रां, हाई स्कूल घरेड़, हाईस्कूल सांह, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चणहोता में नशीले पदार्थों और शराब के सेवन की रोकथाम तथा नशीली दवाइयों के सेवन से होने वाले की दुष्प्रभावों की चिकित्सकों एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को व्यापक रूप से जानकारी दी गई चिकित्सकों एवं आयुर्वेदिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों को नशे की लत से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा की नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार व समाज के लिए बोझ बन जाता है इसलिए अपने सामाजिक परिवेश में नशे का सेवन करने वाले लोगों को इनके दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक करें| इन शिविरों के दौरान छात्र एवं छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलवाई गई तथा योगाभ्यास के बारे में भी बताया गया