Site icon रोजाना 24

भरमौर में विज्ञापित रिक्त पदों के साक्षात्कार हुए रद्द.

रोजाना24,चम्बा :  भरमौर उपमंडल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास के रिक्त दो पदों के लिए आज उपमंडलाधिकारी भरमौर कार्यालय में साक्षात्कार होना था.तय समय आवेदक कार्यालय में पहुंच गए जहां पहुंचने पर उन्हें कहा गया कि साक्षात्कार रद्द कर दिया गया है.अब यह साक्षात्कार सरकार द्वारा निर्धारित नये नियमों के अनुसार होंगे.

कस्तूरबा गांधी छात्रावास सदस्य सचिव एवं प्रधानाचार्य रावमापा भरमौर प्यार सिंह चाढ़क ने इस संदर्भ में सूचना जारी करते हुए कहा कि सरकार ने नई नियुक्तियों के लिए कुछ नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.चूंकि पुराने विज्ञापनों में वे नियम व शर्तें नहीं दर्शाई गई थीं इसलिए आज 22 नवम्बर को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास में  लेखाकार व मैस सहायक के खाली पदों के साक्षात्कार के लिए जारी विज्ञापनों को निरस्त कर दिया गया.इस संदर्भ में नये सिरे से सूचना जारी कि जाएगी.

उधर इस बारे में उपमंडल अधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि सरकार ने अभी हाल ही में नई नियुक्तियों में हिमाचल निवासियों के हितों की सुरक्षा के लिए नए मानक भी जोड़े हैं.जिनके अनुसार चतुर्थ श्रेणी पदों के आवेदन के लिए आवेदक को आठवीं या दसवीं में से एक कक्षा हिमाचल के स्कूलों में उत्तीर्ण की होनी चाहिए जबकि तृत्तीय श्रेणी पदों के लिए आवेदक ने आठवीं व दसवीं दोनों कक्षाएं हिमाचल प्रदेश के स्कूलों से पास की होनी अनिवार्य हैं.

चूंकि विज्ञापन में  इस शर्त को नहीं दर्शाया गया था इस लिए यह साक्षात्कार रद्द किया गया है.अब नये सिरे से व नई शर्तों के साथ आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

प्रशासन द्वारा साक्षात्कार रद्द करने के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब प्रशासन को पता था कि सरकार ने नई नियुक्तियों के लिए नए नियम जोड़े हैं तो इस बारे में साक्षातकार से पूर्व सूचित किया जाना चाहिए था.उन्होंने कहा कि साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे सभी आवेदकों ने हिमाचल के स्कूलों से  आठवीं व दसवीं कक्षा पास की हुई थीं.

Exit mobile version