HPBOSE द्वारा जारी पांचवी कक्षा के ईवीएस विषय का नमूना प्रश्नपत्र .
रोजाना २४
रोजाना24,चम्बा : हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जारी पांचवी कक्षा के ईवीएस विषय का नमूना प्रश्न पत्र आज हमारे फेसबुक पेज रोजाना 24×7 भरमौर पर प्रकाशित किया गया है.छात्र व अभिभावक इससे परीक्षा की तैयारी में मदद ले सकते हैं.